करो ट्रेनिंग मिलेगा रोजगार,
1 min readपर्यटन विभाग युवाओं को दे रहा प्रशिक्षण
By रिपोर्ट ललित बिष्ट
अल्मोड़ा
पर्यटन का बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड पर्यटन विभाग हॉस्पिटैलिटी स्किल डेवलपमेंट काउंसिल का चल रह का चल रहा है खास कार्यक्रम
पर्यटन विभाग उत्तराखंड और टूरिज्म एवं हॉस्पिटेलिटी स्किल काउंसिल के द्वारा चलाए जा रहे दस दिवसीय हेरिटेज टूरिज्म गाइड का निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम स्वर्गीय श्री मदन मोहन उपाध्याय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय पीजी महाविद्यालय, द्वाराहाट (अल्मोड़ा) में शुरू हो गया है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम वेप टेक्नोलॉजी संस्था द्वारा किया जा रहा है।इस संस्था द्वारा पूर्व में 400 छात्र/छात्राओ को ट्रेनिंग दे दी गई है।
छात्र-छात्राओं को हॉस्पिटैलिटी की दी जा रही है ट्रेनिंग
पर्यटन विभाग के सौजन्य से संचालित
हेरिटेज टूर गाइड का 10 दिवसीय निशुल्क कोर्स का विधिवत उद्घाटन आज ब्लॉक प्रमुख दीपक किरौला द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जिसमें प्रतिभाग करने वाले अभ्यार्थियों को सांस्कृतिक धरोहरों , स्मारकों के साथ आस पास के पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ ही इस प्रशिक्षण में छात्र-छात्राओं को प्रत्येक दिवस में तीर्थ स्थलों और पुरातात्विक पौराणिक स्थलों के विषय में जानकारी दी जायेगी।प्रशिक्षण अवधि में छात्र-छात्राओं को लोकल हैरिटेज एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण आस-पास की कुछ जगहों पर भ्रमण कराया जायेगा।
10 दिन के प्रशिक्षण में छात्र-छात्राओं को दी जाएगी कई तरह की ट्रेनिंग
10 दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र के साथ साथ पर्यटन विभाग की तरफ से पहचान पत्र भी उपलब्ध कराए जायेंगे।जिससे वे भविष्य में पर्यटन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में प्राथमिकता के साथ कार्य कर सकते है।
दीपक किरोला का कहना है कि आने वाले दिनों में पर्यटन सबसे बड़ा उद्योग के तौर पर प्रदेश में विकसित होगा इससे न केवल युवाओं को स्वरोजगार करने का मौका मिलेगा बल्कि उत्तराखंड की नैसर्गिक खूबसूरती भी विश्व पटेल पर आएगी उनका कहना है कि बहुत ही समृद्धशाली राज्य उत्तराखंड है जिसमें तरह-तरह की प्राकृतिक खूबसूरती है इसको देखने के लिए देश-विदेश के यात्री अब हर महीने पहुंच रहे हैं ऐसे में स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण देने की जरूरत है।