अल्मोड़ा की बदलेगी तस्वीर ,शिक्षा पर्यटन की उठी मांग
1 min readअल्मोड़ा की बदलेगी तस्वीर ,शिक्षा पर्यटन की उठी मांग
ललित बिष्ट अल्मोड़ा
अल्मोड़ा में शिक्षा पर्यटन के क्षेत्र को एक नई ऊंचाई तक ले जाने के लिए गेवाड़ विकास समिति के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से मुलाकात की है अल्मोड़ा के सर्किट हाउस में समिति के प्रतिनिधि मंडल ने उनसे मुलाकात की और उन्हें तीन सूत्रीय ज्ञापन भी सोपे है ।
गजेंद्र सिंह नेगी ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन
गेवाड़ विकास समिति के गजेंद्र सिंह नेगी का कहना है कि चौखुटिया में एक केंद्रीय विद्यालय की स्थापना की काफी लंबे समय से मांग की जा रही है ताकि यहां के छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा प्राप्त हो सके ।उनका कहना है कि छात्र-छात्राओं के सपनों को साकार करने के लिए यह नितांत आवश्यक है कि इस क्षेत्र में एक केंद्रीय विद्यालय की स्थापना होनी चाहिए।
समिति काफी समय से विद्यालय की स्थापना की मांग कर रही है उनका कहना है कि जिस तरह से पर्यटन के क्षेत्र में प्रदेश सरकार लगातार काम कर रही है उसे दृष्टिकोण से तड़गताल झील को पर्यटन में शामिल किया जाना चाहिए ताकि इस झील का समग्र प्रबंधन हो सके और इस झील को पर्यटन की नजरिया से विकसित किया जा सके।
तड़ग ताल झील का विकास और आईआईटी कंप्यूटर और फैशन डिजाइनिंग की कोर्स को शुरू करने की मांग
उनका कहना है कि झील के पर्यटन के दृष्टिकोण से विकास होने से यहां के युवाओं को स्वरोजगार मिलेगा और जब पर्यटक आएंगे तो इससे क्षेत्र का और भी विकास होगा।उनका कहना है कि उत्तराखंड जिस तरह से एक पर्यटक राज्य है । कुशल प्रबंधन करना बहुत जरूरी है ताकि झील को एक पर्यटक स्थल के रूप में पहचान हो सके।
वही समिति ने आईआईटी मासी में दो ने ट्रेड को भी खोलने की मांग की है कंप्यूटर और फैशन डिजाइनर के कोर्स को शुरू करने के लिए ज्ञापन भी दिया है। उनका कहना है कि छात्र-छात्राओं को टेक्नोलॉजी के दौर में नई शिक्षा पद्धति से जोड़ने की बहुत जरूरत है ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा पद्धति को प्राप्त करके अपना स्वर्णिम भविष्य बना सके ।
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने समिति के पदाधिकारि को आश्वासन दिया है कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा यथाशीघ्र जो संभव होगा उसकी सरकार करेगी।