Almora सरकारी योजनाओं में नहीं होनी चाहिए हीला हवाली: मुख्य विकास अधिकारी
1 min read
सरकारी योजनाओं में नहीं होनी चाहिए हीला हवाली: मुख्य विकास अधिकारी
ललित बिष्ट
अल्मोड़ा
मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे द्वारा आज ग्राम्य विकास विभाग के अंतर्गत मनरेगा, विधायक निधि, जल संरक्षण, ओडीएफ आदि के कार्यों की समीक्षा बैठक सभी खंड विकास अधिकारियों एवं जिला स्तरीय रेखीय विभागीय अधिकारियों के साथ विकास भवन सभागार में की गई।
मुख्य विकास अधिकारी सरकारी योजनाओं को लेकर अधिकारियों के साथ में की बैठक
मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्यों को गुणवत्ता के साथ साथ समयबद्धता से किए जाएं। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जो कार्य विभागों के माध्यम से कनवर्जेंस से किए जाने हैं, उन्हें आपसी समन्वय के साथ तेजी से करें। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने आजीविका संबंधित कार्यों को प्राथमिकता एवं विशेष सक्रियता से पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
सरलीकरण समाधान और निस्तारण सरकार का है मूल मंत्र
आपको बता दें कि जहां जिले स्तर पर अधिकारी योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद सचिवालय में अधिकारियों के साथ लगातार योजनाओं की समीक्षा करते हैं सरकार का कहना है कि समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए।
किसी भी पात्र व्यक्ति को वंचित नहीं रहना चाहिए यह सब की जिम्मेदारी है ताकि समाज का समग्र विकास हो सके इस दिशा में सरकार भी लगातार काम कर रही है मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर सभी तरह की योजनाओं और शिकायतों की सूची भी प्रदर्शित होती है की कितनी किन क्षेत्रों से शिकायती हुई है और उसका अधिकारी किस तरह से निस्तारण कर रहे हैं।
समाज के अंतिम छोर बैठे व्यक्ति को भी सरकारी योजना का मिलना चाहिए लाभ
सरकार का मूल मंत्र है सरलीकरण समाधान और निस्तारण इस दिशा पर सरकार लगातार काम कर रही है मगर जिम्मेदार अधिकारी से अपेक्षा की जाती है कि वह पात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ जरूर पहुंचाएं ताकि किसी तरह से सरकारी योजनाओं का दुरुपयोग ना हो सके।
उन्होंने सभी कार्यों में वित्तीय एवं भौतिक प्रगति को बढ़ाने हेतु भी अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में परियोजना निदेशक पुष्पेंद्र सिंह, जिला विकास अधिकारी एसके पंत समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।