South Asia 24×7 का मतलब पक्की खबर, देश और जहान की ताजातरीन खबरें,पत्रकारिता की नई आधारशिला, निष्पक्षता और पारदर्शिता अब, South Asia 24×7 पर खबर ग्राउंड जीरो से, मंझे हुए संवाददाताओं के साथ,हर जन मुद्दे पर, सीधा सवाल सरकार से ,सिर्फ South Asia 24 ×7 पर,पत्रकारिता की मजबूती के लिए जुड़िए हमारे साथ, South Asia 24×7 के यूट्यूब चैनल,फेसबुक और ट्विटर पर क्योंकि हम करते है बात मुद्दे की

South Asia24x7

Hindi News, Breaking News in Hindi, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi,South Asia24x7

Almora अब जिलों में बांटे जा रहे हैं नियुक्ति पत्र

1 min read

अब जिलों में बांटे जा रहे हैं नियुक्ति पत्र

रिपोर्ट ललित बिष्ट
अल्मोड़ा

कैबिनेट मंत्री  धन सिंह रावत ने आज अल्मोड़ा मेडिकल कालेज में पहॅुचकर जनपद अल्मोड़ा एवं बागेश्वर के कुल 170 नव नियुक्त नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये और उन्हें उनके उज्जवल भविष्य की शुभकानायें दी। जिसमें जनपद अल्मोड़ा के 113 व जनपद बागेश्वर के 57 नव नियुक्त नर्सिंग अधिकारी शामिल है।

 

लखनऊ केजीएमयू आवासीय फ्लैट में लगी आग, क्या कर रहे थे दो बच्चे
इस दौरान मंत्री ने नव नियुक्त नर्सिंग अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि आप बडे सौभाग्यशाली है कि आपको मनुष्य की सेवा करने का मौका मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आपको जो जिम्मेदारी आज मिल रही है उसका निर्वहन ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के साथ करें।

अल्मोड़ा पुलिस ने ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार,पूछताछ में बड़े खुलासे

 


मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिये सभी पदों पर भर्ती कर रही है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग 11 हजार लोगों को नौकरी देने जा रहा है ।
जिसमें वार्ड बॉय, एएनएम,सीएओ, लैब टेक्निशियन, एक्सरे टेक्निशियन, ओटी टेक्निशियन सहित 500 चिकित्सकों की नियुक्ति मार्च में करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग में सभी श्रेणी का कोटा पूरा कर लिया गया है ।अब किसी भी कोटें के पद चिकित्सा विभाग में खाली नहीं है।

महाराष्ट्र के फूलों से सजी अयोध्या, लाइव अयोध्या
मा0 मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 378 करोड़ रू0 मेडिकल कालेज के लिये दिये हैं उन्होंने प्राचार्य मेडिकल कालेज को निर्देश दिये कि धनराशि खर्च करने की गति काफी धीमी चल रही है। उन्होंने प्राचार्य को निर्देश दिये कि मा0 सांसद, जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित कर मेडिकल कालेज के कार्यों में गति लायी जाय।


उन्होंने निर्देश दिये कि कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया जाय कि वे मैनपावर को बढ़ायें ताकि कार्यों में तेजी लायी जा सके ताकि धनराशि समय से खर्च हो सके। मा0 मंत्री ने कहा कि मेडिकल कालेज के लिये खत्याड़ी के लोगों ने जो भूमि दी गयी है उसके लिये सरकार ने 04 करोड़ रू0 रजिस्ट्ररी के लिये अवमुक्त कर दिये है। उन्होंने कहा कि सोमेश्वर में उप जिला चिकित्सा 50 बेड का बनाया गया है उसके लिये 30 करोड़ रू0 की धनराशि अवमुक्त कर दी गयी है। मानिला व लमगड़ा में भी नवभवन बनाने के लिये धनराशि दे दी गयी है। उन्होंने कहा कि जरूरत अनुसार हर चिकित्सालय में चिकित्सों के लिये आवास बनाये जा रहे है।

मंत्री ने कहा कि विकास कार्यों के लिये धनराशि की कोई कमी नही है। उन्होंने कहा जनपद अल्मोड़ा व बागेश्वर जनपद में 100 प्रतिशत चिकित्सक नियुक्त कर दिये जायेंगे। कोई भी चिकित्सकों के पद खाली नही रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश को टीबी मुक्त करने का अभियान चला रखा है जिसमें सभी जनपद अपने लक्ष्यों को समय से प्राप्त कर लें। नशा मुक्त उत्तराखण्ड बनाने का प्रयास भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा जनपद में आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्यों में तेजी लायी जाय।  मंत्री ने कहा कि जो बॉन्ड के चिकित्सक चिकित्सालयों से गायब है उन्हें सरकार बर्खास्त करने जा रही है। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में कुल 09 मेडिकल कालेज हो गये है इसलिये हमारे पास चिकित्सों की कोई कमी नहीं रह गयी है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में 10 हजार पदों पर नौकरी देने जा रहे है। उन्होंने कहा जिन नर्सिंग अधिकारियों के नियुक्ति पत्र अभी नहीं आये है उन्हें 20 जनवरी तक नियुक्ति पत्र प्राप्त हो जायेंगे।

इस दौरान विषिष्ट अति  सांसद अजय टम्टा ने नव नियुक्ति नर्सिंग अधिकारियो सम्बोधित करते हुये कहा आपको जो जिम्मेदारी आज मिल रही है उसका सदप्रयोग मानव सेवा के लिये होना चाहिए। मा0 संासद ने कहा जल्द ही पिथौरागढ़ मे भी मेडिकल कालेज षुरू हो जायेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा आम जनमानस के लिये अनेको जन कल्याणकारी योजनायें चलायी रही हैं।

 

इस दौरान उपाध्यक्ष एनएचएम सुरेष भट्ट, जिला अध्यक्ष भाजपा रमेश बहुगुणा, जिला अध्यक्ष बागेश्वर इन्द्रर सिंह फस्वार्ण ने अपने-अपने विचार रखे। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा कैलाष शर्मा, पूर्व विधायक रधुनाथ सिंह चौहान, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष ललित लटवाल, गोविन्द सिंह पिल्खवाल, कैलाश गुरूरानी, महामंत्री धर्मेन्द्र बिष्ट, हरीश कनवाल, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आर0सी0 पंत, बागेश्वर डी0पी0 जोषी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व नव नियुक्ति नर्सिंग अधिकारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!