गोपीनाथ पी जी कॉलेज के छात्रों ने चलाया स्वच्छता अभियान
1 min readगोपीनाथ पी जी कॉलेज के छात्रों ने चलाया स्वच्छता अभियान
छात्रों ने स्वच्छता के प्रति लोगों को किया जागरूक
By अकील अहमद
बहादुरगंज/गाज़ीपुर। आर.आर पी इंटर कॉलेज में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के चौथे दिन गोपीनाथ पीजी कॉलेज के प्रथम व द्वितीय ईकाई के स्वंय सेवकों ने पंचायत भवन देवली में स्वच्छता व स्वास्थ जागरुकता दिवस के रुप में मनाया।
मुख्यमंत्री ने हरिद्वार जनपद में किया 1168 करोड़ रूपये की लागत के 158 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास।
शिविर का शुभारंभ शिविरार्थियों ने जन जागरूकता रैली निकाल कर किया। देवली पंचायत भवन में साफ सफाई कर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को जागृत किया। साथ ही साथ बौद्धिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया।
18000 पुलिस जवानों को दी जाएगी ट्रेनिंग
दोपहर भोजन के पश्चात गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि मेनका शुक्ला (सहायक, पंचायत भवन देवली) ने छात्र-छात्रोंओ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता जागरुकता अभियान के बारे में बताया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही स्वास्थ्य की कूंजी है।आप अच्छा से अच्छा भोजन करेंगे, पौष्टिक खाना खाएंगे फिर भी यदि स्वच्छता नहीं रही तो सब व्यर्थ हो जाएगा।
छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता का दिया जनसंदेश
इस मौके पर शिविरार्थियों को स्वच्छता के फायदे बताते हुए अपने घर के आसपास साफ सफाई का माहौल बनाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम अधिकारी मुनव्वर अली ने कहा कि आप जब खुद जागरुक रहेंगे तभी दूसरों को जागृत कर पाएंगे।
इस अवसर पर द्वितीय कार्यक्रम अधिकारी डॉ वेद प्रकाश तिवारी, सौरभ भारद्वाज, डॉ रंजना पांडेय, डॉ अंजना तिवारी, राजकुमार यादव आदि ने भी सहयोग प्रदान किया।