Couple worshipChamoliगुप्त नवरात्रि में तीन दिनों में एक हजार दंपति का होगा पूजन
1 min readCouple worship लक्ष्मी नारायण भगवान के रूप में पूजे गए दंपति
गुप्त नवरात्रि में तीन दिनों में एक हजार दंपति का होगा पूजन
16 फरवरी 2024
जोशीमठ, चमोली, उत्तराखंड
Cabinet meeting धामी का कैबिनेट का बड़ा फैसला
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ज्योतिमठ परिसर में तीन दिवसीय एक सहस्त्र दंपति पूजन कार्यक्रम आज से प्रारंभ हो गया है। यह कार्यक्रम 18 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें पेनखंडा क्षेत्र के 1000 दंपतियों का गुप्त नवरात्रि के अवसर पर पूजन किया जाएगा। यह धार्मिक अनुष्ठान ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी के आशीर्वाद एवं पावन सानिध्य में आयोजित किया जा रहा है। आज पहले दिन दम्पति (पति-पत्नि) की सविधि पूजा की गई । जिसमें भारी संख्या में आस्तिक जन उपस्थित रहे ।
18 फरवरी को 1000 दंपतियों का गुप्त नवरात्रि के मौके पर होगा पूजन
18 फरवरी को बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें 1000 दंपतियों का गुप्त नवरात्रि के अवसर पर विधि विधान से पूजा अनुष्ठान किया जाएगा बताया जाता है कि इस तरह के आयोजन से दंपतियों के जीवन में सुख समृद्धि वैभव प्राप्त होती है तथा लोक कल्याण के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसको लेकर तैयारी चल रही है.
Gopinath PG College Gazipur गोपीनाथ पी जी कॉलेज के सात दिवसीय शिविर का समापन
18 February 1000 couple will be worshipped
ज्योतिर्मठ के प्रभारी मुकुन्दानन्द ब्रह्मचारी के दिशा निर्देशन में पूजा शुरु हुई । इसको लेकर भक्तों में खासा उत्साह देखा जा रहा है । लोगों का कहना है कि हमने ऐसी पूजा पहली बार देखी । दम्पति पूजा की शुरुआत श्रीमति नीलम परमार और धीरेन्द्र परमार की पूजा से हुई । पूजा की शुरुआत में सबसे बुजुर्ग के रूप में नौग के निवासी 80वर्षीय श्रीमति दमयन्ती देवी- श्रीमान सुरेन्द्र सिंह नेगी ने उपस्थित होकर पूजा स्वीकार की ।
Single use plastic सिंगल यूज प्लास्टिक पर कांग्रेस फैला रही भ्रम, आरोप निराधार: चौहान
सभी कार्यक्रम में उपस्थित रहे सर्वश्री विष्णुप्रियानन्द ब्रह्मचारी व्यवस्थापक ज्योतिर्मठ, भगवतीप्रसाद नम्बूरी अध्यक्ष देवपुजाई समिति, शिवानन्द उनियाल, महिमानन्द उनियाल, अभिषेक बहुगुणा, संतोष सती, वैभव सकलानी, संजय डिमरी, शुभम रावत, हरीश चन्द्र सती, विक्रम फर्स्वाण, सरिता उनियाल ऊषा उनियाल, आरती उनियाल, समीर डिमरी, आदि उपस्थित रहे।