Snow falling in chamoli जमकर हुई बर्फबारी, छात्र-छात्राओं ने दी परीक्षाएं
1 min readजमकर हुई बर्फबारी, छात्र-छात्राओं ने दी परीक्षाएं
सोहन सिंह चमोली
उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदला है इसलिए दो दिनों से प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का सिलसिला चला है। वहीं मैदानी क्षेत्र के साथ पर्वतीय क्षेत्रों में हुई बारिश की वजह से तापमान में एक बार फिर गिरावट आ गई है।
जबकि उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग चमोली जैसे जिलों में हम पास भी हुआ है प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो रही है मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि प्रदेश के मौसम का मिजाज एक से दो दिनों तक इसी तरह से बना रह सकता है ।मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक जिस तरह से पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी मैदानी क्षेत्र में हल्की बारिश हुई है इससे तापमान में गिरावट आ सकती है बदलने से तापमान में गिरावट आई है दो से तीन दिनों तक इसी तरह से मौसम का मजार देखने को मिल सकता हूं राजधानी देहरादून में भी आज आसमान में हल्के काले
बादल छाए हैं बीती रात कई लाखों में बारिश हुई है। बर्फबारी में भी चौनघाटइंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने दी हाईस्कूल गृहविज्ञान की परीक्षा दी है
Big news हिमालय पर जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव का संकेत है गर्म सर्दी
बारिश से गिरा तापमान
उत्तराखंड विद्यालय परिषदीय परीक्षा 2023 _24 में अति दुर्गम विद्यालय रा इ का चौनघाट में हुई बर्फबारी में बच्चों ने बर्फ में पेपर दे रहे है। आपको बताते चलें कि यह लगभग 8000फीट की ऊंचाई पर अवस्थित अतिदुर्गम विद्यालय जिसमें छात्रा संख्या 347 हैं।बर्फबारी में भी चौनघाटइंटर कॉलेज के बच्चों ने दी हाईस्कूल गृहविज्ञान की परीक्षा दी है।
उत्तराखंड विद्यालय परिषदीय परीक्षा 2023_ 24 में अति दुर्गम विद्यालय रा इ का चौनघाट में हुई बर्फबारी में छात्र-छात्राएं पेपर दे रहे है।
प्रधानाचार्य संदीप नेगी,परीक्षा प्रभारी सतीश चन्द्र धस्माना,
परीक्षा सहायक प्रभारी सुनील कुमार,
कष्टोडियन अतीश चंद खंडूरी,आरती बिष्ट, नीलिमा रावत,सोहन कठैत, कैलाश गहतोड़ी, दिवाकर रावत, हिम्मत बिष्ट, सतेंद्र सिंह रावत, होमगार्ड ड्यूटी कला रमोला शिक्षक के साथ छात्रा में सुषमा,आरती, मेघा,दीपिका, ज्योति, पुष्पाआदि शामिल हुए हैं