Ayodhya मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर हुई महत्वपूर्ण बैठक
1 min read
अयोध्या मतदाताओं को जागरूक करने को लेकर हुई महत्वपूर्ण बैठक
ब्यूरो रिपोर्ट
शासन द्वारा पूर्व में जारी आदेश के क्रम में माह मार्च 2024 *संकुल शिक्षकों की बैठक कम्पोजिट बिद्यालय लगड़ातर ब्लाक मया अयोध्या की प्रधानाध्यापिका सुशीला मिश्रा की अध्यक्षता में की गयी संचालन प्रज्ञा पाण्डेय ने किया । बैठक की शुरुआत ब्लाक मंत्री पंकज पाण्डेय व प्र0अ0 सुशीला मिश्रा ने मां बीणापाणि के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए व धूप बत्ती जलाकर किया।
बैठक में न्याय पंचायत के समस्त परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षक एवं अनुदेशक सहित अभिभावकों की गरिमामयी उपस्थित रही
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अयोध्या के निर्देश के क्रम में न्याय पंचायत सरैया शिक्षा क्षेत्र मया, जनपद अयोध्या के समस्त प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र, अनुदेशक बंधुओ की मीटिंग आयोजित की गयी। मंत्री पंकज पाण्डेय ने बताया कि इस मीटिंग की प्रमुख बात यह रही कि यह मतदाता जागरूकता अभियान को भी इस बार निपुण लक्ष्य सहित शैक्षिक उन्नयन व बच्चों में अधिगम क्षमता का विकास एवं बिद्यालय में ज्यादा से ज्यादा उपस्थित सहित ठहराव को लेकर रही।
बैठक के एजेंडे के मुख्य बिंदु थे1-विद्यालय को दिसंबर 2023 तक निपुण बनाने हेतु राज्य परियोजना द्वारा जारी 5 टूल किटों के प्रयोग पर चर्चा संजय कुमार पाण्डेय ने इस पर प्रकाश डाला।
2- निपुण लक्ष्य ऐप के प्रयोग और बच्चों की आकलन के संबंध पर चर्चा परिचर्चा आदर्श तिवारी द्वारा प्रस्तुत किया गया।*
*3- दीक्षा और यूट्यूब के माध्यम से साझा किये जा रहे हैं प्रशिक्षण वीडियो का शिक्षण में उपयोग पर चर्चा सारिका चौधरी द्वारा प्रस्तुत किया गया।*
*4-बच्चों की विद्यालय में नियमित उपस्थिति पर चर्चा कमलेन्द्र सिंह द्वारा प्रस्तुत किया गया।
*
*5-सभी विद्यालय के अध्यापकों द्वारा TLM का प्रदर्शन किया गया जिसमें दीपा गुप्ता मठिया सरैया, सारिका चौधरी मानापारा ,अरुन सोनी मठिया सरैया,जिला जीत वर्मा मठिया सरैया, रफत निशां समदा, पंकज पाण्डेय मठिया सरैया,अभिलाषा मैनपुर ने टीएलएम व इस पर प्रस्तुति प्रेषित किया जो लोगो के लिए प्रेरणादायक था।
यूपी विजिलेंस ने GST के डिप्टी कमिश्नर धर्मेंद्र पांडे को 2 लाख की रिश्वत हुए किया गिरफ्तार,
*6- बैठक के निष्कर्ष एवं निर्धारित कार्य योजना व शिक्षक समस्याओं पर चर्चा सुग्रीव यादव स0अ0 द्वारा रोचक ढग से प्रस्तुत किया गया।*
Big breaking आम लोगों मे 400 पार की चर्चा, तीसरी बार बन रही मोदी सरकार: धामी
*इस अवसर पर सेवानिवृत्त हो रही प्रधानाध्यापिका सुशीला मिश्रा को उपस्थिति शिक्षकों व बिद्यालय स्टाफ ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।