Plantation in Dehradun मां के नाम पौधरोपण अभियान में, स्थानीय लोगों ने किया प्रतिभाग
1 min readPlantation in Dehradun मां के नाम पौधरोपण अभियान में, स्थानीय लोगों ने किया प्रतिभाग
ब्यूरो रिपोर्ट
“एक पेड़ मां के नाम” की श्रृंखला मे विनोद कुमार के निवास वार्ड 97 काली मंदिर गली हर्रावाला मे वृक्षारोपण में सहभागिता निभाईं और भविष्य में भी अपने प्रदेश को हरा-भरा करने का संकल्प लिया ।
plantation is compulsory for the better life
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक बृजभूषण गैरोला अतिविशिष्ट अतिथि देहरादून सुनील गामा जी, “विशिष्ट” प्रोफेसर सुनीता बौडाई विद्यार्थी, तकनीकी विशेषज्ञ एवं प्रदेश प्रवक्ता भा.ज.पा. उत्तराखंड,अतिथि” विनोद कुमार निवर्तमान पार्षद हर्रावाला /कुआं वाला वार्ड संख्या 97 और मंडल अध्यक्ष प्रशांत खारोला, “सहअतिथि” Windlass River Valley कुआं वाला के समिति अध्यक्ष हर्षवर्धन काला, उपाध्यक्ष, सचिव एवं अन्य कार्यकारी सदस्य तथा हमारे क्षेत्र के सम्मानित गणमान्य सज्जन, सेविका डॉ. वन्दना स्वामी आदि मौजूद रहे.
collective campaign must be for the plantation
विंडलास रिवर वैली के अध्यक्ष हर्षवर्धन काला ने विंडलास समिति की समस्याओं जैसे की सर्विस लेने का बनाया जाना और अन्य समस्याएं को विधायक मेयर साहब एवं प्रदेश प्रवक्ता भाजपा प्रोफेसर सुनीता बौडाई विद्यार्थी के समक्ष प्रस्तुत किया
Rescue operation Kedarnath केदार घाटी से 15 हजार लोगों का किया रेस्क्यू
उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस विषय में हम कार्रवाई कर रहे हैं इस अवसर पर हर्षवर्धन काला को सम्मानित भी किया गया है
Government is also doing the best
आपको बता दें कि प्रदेश सरकार भी एक पौधे को मां के नाम पर लगाने का अभियान चला रही है प्रदेश सरकार जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन भी किया आम लोगों से अपील भी की है कि लोग अपने मां के नाम पर एक पौधे को अर्पित करें एक बड़े पैमाने पर अभियान का संचालन किया जा रहा है .
Guest teacher appointment प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में 749 नये अतिथि शिक्षकों को मिली तैनाती
देश के अलग-अलग राज्यों में भी इसी तरह से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिस तरह से पर्यावरण संतुलन को लेकर विश्व में चिंता बढ़ी है ऐसे में ग्लोबल क्लाइमेट चेंज को बचाने के लिए पौधे को आरोपित करना जरूरी है राजधानी देहरादून में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय लोगों के साथ जनप्रतिनिधियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया सरकार का भी कहना है कि आम लोगों की सहभागिता से ही इस जन उपयोगी अभियान को इसके शिखर तक पहुंचा जा सकता है क्योंकि जिस तरह से ग्लोबल क्लाइमेट चेंज होने की वजह से कई तरह के बदलाव देखने को मिले हैं उसे नजरिया से सभी लोगों को वृक्षों को बचाने के लिए आगे आने की जरूरत है साथ ही पौध रोपण करने की जरूरत है।
Pooja khedkar dismissed,ट्रेनों IAS पूजा खेड़कर सिलेक्शन रद्द, हेकड़ी खतम