Teej celebration in Dehradun शिक्षकाओं और छात्र-छात्राओं ने उल्लास से मनाया तीज का पर्व
1 min read
Teej celebration in Dehradun शिक्षकाओं और छात्र-छात्राओं ने उल्लास से मनाया तीज का पर्व
ब्यूरो रिपोर्ट
In Dehradun on the occasion of teez festival student and teacher celebrated it तीज के त्यौहार को पूरे प्रदेश में जहां उत्साह के साथ मनाया जा रहा है वहीं स्कूली छात्र-छात्राओं में भी तीज के त्यौहार को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है ।
Helicopter crash 5 death, Nepal हेलीकॉप्टर क्रैश 5 की मौत 3 मिनट में टूटा टर्मिनल का संपर्क
राजधानी देहरादून के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सोडा सरोली में भी कई प्रतियोगिताओं का तीज के मौके पर आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
Big news सीएम धामी का बड़ा फैसला, केदारनाथधाम के लिए हेलीकॉप्टर के मिलेंगी 25 फीसदी की छूट
तीज का मनाया पर्व
तीज उत्तराखंड में एक प्रमुख त्योहारों के तौर पर मनाया जाता है कुमाऊं से लेकर के गढ़वाल तक के सभी जिलों में तीज को एक प्रमुख त्योहार के तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी मनाया जाता है।
ऐसे में तीज का उत्साह न सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों में बल्कि शहरी क्षेत्र में भी देखने को मिला है ।वहीं जिस तरह से छात्र-छात्राओं ने तीज के पर्व पर अपने शिक्षकों के साथ में मनाया है इससे तीज की तीज त्यौहार के उत्साह को भली बात समझा जा सकता है।
अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज के हिंदी शिक्षिका पिंकी पंवार का कहना है कि छात्र-छात्राओं में त्योहारों के प्रति उत्साह बढ़ाने के लिए कई प्रतियोगिताओं का आयोजन कॉलेज में किया गया जिसमें कक्षा 6 से लेकर के कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया ना सिर्फ तीज के मौके पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया बल्कि राखी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया ।
जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी कला का भी परिचय दिया उनका कहना है कि भारत विविध संस्कृति और त्योहारों मनाने वाला देश है ऐसे में छात्र-छात्राओं में अपने त्योहारों के प्रति उत्साह बढ़ाने के लिए इस तरह का प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है ताकि छात्र-छात्राओं को त्योहारों का महत्व पता चल सके और अपने जीवन में त्योहारों को उत्साह के साथ मनाए और अपने जीवन में भी त्योहार के मौके पर रंग भरने का काम करें।
Teez celebration in Dehradun
अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज सोडा सरोली रायपुर में तीज के अवसर पर मेहंदी प्रतियोगिता पर मेहंदी प्रतियोगिता व राखी प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें विद्यालय के 6 से 12 तक की छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
कक्षामेहंदी 6 से 8 के विद्यार्थियों द्वारा मेकिंग प्रतियोगिता हुई ।
कक्षा 9 से 12 की छात्राओं द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रानी कक्षा 11, द्वितीय स्थान प्रियंका कक्षा 10 व तृतीय स्थान माही कक्षा 12वीं ने प्राप्त किया।
इस उपलक्ष पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा अध्यापिकाओं के भी मेहंदी लगाई गई। राखी मेकिंग में प्रथम स्थान नव्या कक्षा सातवीं , द्वितीय स्थान आकाश कक्षा सातवीं ने प्राप्त किया । कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे।