वाइब्रेंट विलेज के तहत खेल प्रतियोगिताओं का हुआआयोजन
1 min readBig news वाइब्रेंट विलेज के तहत खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
जिला प्रशासन, चमोली के निर्देशानुसार खेल विभाग, चमोली द्वारा सीमान्त गांव (वाइब्रेन्ट विलेज) में खेलो को बढावा देने, खेलां के प्रति आम-जनता मंे जागरूकता बढाने के साथ-साथ पलायन को रोकने के उद्देश्य से यथा- चाई, तपोवन, ढाक, उडीखोला, सैलंग, पैनी, बडागांव एवं मेरग गांवों के अन्तर्गत आने वाले महिला मंगल दल एवं युवक मंगदलों तथा नगर पालिका परिषद ज्योर्तिमठ के विभिन्न वार्डो से के बालक/बालिका एवं महिला एवं पुरूषों के लिए 25 सितम्बर, 2024 एवं 26 सितम्बर, 2024 तक दो दिवसीय मंनोरजक खेलकूद प्रतियोगिताओ का आयोजन रविग्राम ज्योर्तिमठ में किया जा रहा है,
जिसका शुभारम्भ क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रारद अधिकारी ज्योर्तिमठ सर्व श्री सुबोध चन्द्र द्वारा किया गया।
1- महिला नीबू-चम्मच दौड में 34 प्रतिभागियों ने भाग लेकर प्रथम चरण की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है।
2- महिला वर्ग की रस्सी कूद में 29 प्रतिभागियों ने भाग लेकर प्रथम चरण की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है।
3- पुरूष वर्ग की बोरा दौड में 38 प्रतिभागियों ने भाग लेकर लेकर प्रथम चरण की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है।
4- पुरूष वर्ग की वालीबाल प्रतियोगिता में 08 टीमांे ने प्रतिभाग कर प्रथम मैच में तपोवन ने मेरग को 25-13 एवं 25-20 से तथा द्वितीय मैंच में मनोहरबाग ने बडागांव को 25-17 एवं 25-21 से पराजित कर अगले चरण में प्रतिभाग किया।
5- पुरूष वर्ग की तीन टांग दौड में कुल 36 प्रतिभागियों की 18 जोड़ियों ने भाग लेकर प्रथम चरण की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है।
6- महिला वर्ग की तीन टांग दौड में कुल 28 प्रतिभागियों की 14 जोड़ियों ने भाग लेकर प्रथम चरण की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है।
7- टेबल-टेनिस प्रतियोगिता एकल में कुल 14 बालक एवं 09 बालिकाओं ने भाग लेकर प्रथम चरण की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है।
8- टेबल-टेनिस प्रतियोगिता युगल में कुल 04 बालक एवं 07 बालिकाओं ने भाग लेकर प्रथम चरण की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है।
9- अण्डर-14 के बालकों की 30 मी0 दौड़ में 40 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिसमें प्रथम चरण की दौड़ आयोजित की जा रही है।
10- अण्डर-14 की बालिकाओं की 30 मी0 दौड़ में 33 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिसमें प्रथम चरण की दौड़ आयोजित की जा रही है।
11- अण्डर-17 की बालिकाओं की 30 मी0 दौड़ में 24 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिसमें प्रथम चरण की दौड़ आयोजित की जा रही है।
12- अण्डर-17 की बालकों की 30 मी0 दौड़ में 28 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिसमें प्रथम चरण की दौड़ आयोजित की जा रही है।
प्रतियोगिताओ के निर्णायकों की भूमिका मंे शिक्षा विभाग के व्यायाम प्रशिक्षक सर्वश्री कुवंर रावत, अनिल रावत, नन्दन सिंह, प्रदीप कुमार, मंयक रावत, बलदेव कुमार, शैलेन्द्र पंवार एवं भगत सिंह राणा रहे।
जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री गिरीश कुमार द्वारा सीमान्त गांवों खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों धन्यवाद किया। इस अवसर पर खेल विभाग के सर्वश्री जयवीर सिंह रावत, राजपाल सिंह चौधरी एवं उक्त ग्रामों के ग्रामवासी मौजदू रहे।