ब्लॉक स्तरीय विज्ञान महोत्सव-2024″ का आयोजन हुआ
1 min readब्लॉक स्तरीय विज्ञान महोत्सव-2024″ का आयोजन हुआ
By सोहन सिंह
अटल उत्कृष्ट रा0इ0का0 गोपेश्वर” में बाल-वैज्ञानिकों की वैज्ञानिक और गणितीय सोच को बढ़ावा देने के लिए विकासखंड स्तर पर “विज्ञान महोत्सव-2024” का आयोजन किया गया। इसमें दो प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई- “बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी” व “विज्ञान नाटक”
प्रदर्शनी का मुख्य विषय “सतत भविष्य के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी”* तथा नाटक का मुख्य विषय- *”मानव जाति के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी”* था। इसमें विकासखंड दशोली के कक्षा- 6 से 12 तक के सभी बाल-वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पंकज उप्रेती”खंड (शिक्षा अधिकारी दशोली),
विशिष्ट अतिथि करमवीर सिंह (प्रधानाचार्य रा0इ0का0 गोपेश्वर), और ब्लॉक-समन्वयक ओ0पी0पुरोहित”तथा ब्लॉक सह-समन्वयक गीता डिमरी ने दीप-प्रज्ज्वलन कार्यक्रम के साथ किया।
इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के लगभग 300 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया तथा अपनी वैज्ञानिक सोच को अपने विज्ञान मॉडल्स व विज्ञान नाटक के माध्यम से सबके सामने प्रस्तुत किया।
पूरी प्रतियोगिता ब्लॉक-समन्वयक “ओ0पी0पुरोहित” तथा ब्लॉक सह-समन्वयक “गीता डिमरी” के दिशानिर्देशन में सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर मंच-संचालन का कार्य ओ0पी0 पुरोहित व प्रभात रावत”* ने किया।
विज्ञान प्रदर्शनी जूनियर वर्ग प्रतियोगिता में
1) *स्वास्थ्य एवं स्वच्छता* में प्रथम, द्वितीय व तृतीय क्रमशः- काजल, अंशिका अनिशा व सचिन।
2) *संचार एवं परिवहन* में प्रथम, द्वितीय व तृतीय क्रमशः- अक्षित
3) *प्राकृतिक खेती* में प्रथम, द्वितीय व तृतीय क्रमशः- अनुष्का, नव्या व आयुष।
4) *संगणात्मक चिंतन* में प्रथम, द्वितीय व तृतीय क्रमशः- दिव्या, आदर्श व अखिल।
5) *संसाधन प्रबंधन* में प्रथम, द्वितीय व तृतीय क्रमशः- तरुण, आयशा व सोनाक्षी।
विज्ञान प्रदर्शनी सीनियर वर्ग प्रतियोगिता में-
1) *स्वास्थ्य एवं स्वच्छता* में प्रथम, द्वितीय व तृतीय क्रमशः- साहिल, अनिशा व दिया।
2) *प्राकृतिक खेती* में प्रथम, द्वितीय व तृतीय क्रमशः- निकिता, अनन्या व कविता।
3) *संगणात्मक चिंतन* में प्रथम, द्वितीय व तृतीय क्रमशः- दिव्या कंडेरी, खुशी व संजना।
4) *संसाधन प्रबंधन* में प्रथम, द्वितीय व तृतीय क्रमशः- निकिता, कृष व मानसी।
विज्ञान नाटक प्रतियोगिता में
प्रथम, द्वितीय व तृतीय क्रमशः- रा0क0उ0मा0वि0 नैगवाड, रा0इ0का0 डूँगरी मैकोट, पी0एम0श्री0 रा0इ0का0 ग्वाड़ देवलधार रहे।
ब्लॉक स्तर प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्तकर्ता छात्र/छात्रायें अब जनपद स्तर पर प्रतिभाग करेंगी।
इस अवसर पर राजकिशोर सिंह रावत, अनूप चौहान, रेखा कंडेरी, रुचि राणा, अनिता रावत, राकेश मैखुरी, संजय पुरोहित, ताजबर सिंह सजवाण, प्रियंका बिष्ट, रोशन बड़वाल, धनपत लाल शा, तारेंद्र सिंह कनवासी, जगदीश टम्टा, किरन भट्ट, सीमा थपलियाल, रेखा पाल, दीवान सिंह नेगी, प्रभात रावत तथा विभिन्न विद्यालयों के मार्गदर्शक शिक्षक/शिक्षिकाएं मौजूद रहे।