Mount chaukhanbha third माउंट चौखंबा-III ट्रेक पर SDRF का सर्च ऑपरेशन जारी,एडवांस बेस कैंप से आगे पैदल सर्चिंग शुरू
1 min read

Mount chaukhanbha third माउंट चौखंबा-III ट्रेक पर SDRF का सर्च ऑपरेशन जारी,एडवांस बेस कैंप से आगे पैदल सर्चिंग शुरू
Bureau report Chamoli
Mount Mount chaukhamba 3 tracker lost their route rescue operation started चमोली जनपद के माउंट चौखंबा-III पर ट्रैकिंग के दौरान 2 विदेशी ट्रेकर्स के लापता होने पर SDRF द्वारा व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। प्रारंभिक चरण में 05 अक्तूबर 2024 को हेलीकॉप्टर की सहायता से हवाई सर्चिंग की गई, लेकिन दुर्गम इलाके की चुनौतियों के कारण SDRF के 04 जवानों की टीम को एडवांस बेस कैंप पर हेलीकॉप्टर से उतारा गया। आज SDRF टीम ने ट्रेक के सबसे कठिन और जोखिम भरे हिस्सों में पैदल सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
today rescue operation started for the trackers
Through the helicopter SDRF team reach at the base camp and started trackersएसडीआरएफ के सेनानायक अर्पण यदुवंशी ने बताया कि आज सुबह सेटेलाइट फोन के माध्यम से सूचना मिली कि ए.एस.आई. वीरेंद्र काला के नेतृत्व में SDRF की टीम ने एडवांस बेस कैंप से आगे चौखंबा-III की दिशा में पैदल मार्ग पर एप्रोच बना ली है और सर्चिंग कार्य आरंभ हो गया है। इससे पहले SDRF टीम ने 4,900 मी0 की ऊंचाई पर स्थित एडवांस बेस कैंप (एबीसी) में रात में कैंप कर एप्रोच रूट हेतु रणनीति बनाई ।
Rescue operation is going on
पुलिस महानिरीक्षक, एसडीआरएफ रिधिम अग्रवाल ने कहा, “एसडीआरएफ की टीम अत्यंत कठिन परिस्थितियों में भी संपूर्ण समर्पण और तत्परता के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही है। ऊंचाई पर ऑक्सीजन की कमी और दुर्गम रास्तों की चुनौतियों के बावजूद, हमारी टीम ने सर्च ऑपरेशन को शुरू कर दिया है। हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता लापता ट्रेकर्स को सुरक्षित निकालना है, और इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि टीम को सभी आवश्यक उपकरणों और संसाधनों से सुसज्जित किया गया है ताकि जल्द से जल्द ट्रेकर्स को सुरक्षित निकाला जा सके।