खंड स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राएं रही अब्बल
1 min read

खंड स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राएं रही अब्बल
By सोहन सिंह
उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित खंड स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिता का आयोजन जनपद चमोली के विकासखंड नंदानगर में भी आयोजन किया गया जिसमें खण्ड शिक्षा अधिकारी पंकज उप्रेती एवम क्षेत्र पंचायत सदस्य नारंगी विक्रम सिंह के द्वारा और कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय की वार्डन चंद्रकला भारती के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया तत्पश्चात् विभिन विद्यालयों से तमाम छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें से कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग के बच्चों ने प्रतिभाग किया.
कनिष्ठ वर्ग में इकीस विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया, तत्पश्चात् खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा संस्कृत भाषा जो कि हमारे राज्य की द्वितीय राजभाषा के प्रचार प्रसार, संवर्धन एवम संरक्षण के लिए तथा शिक्षा को छात्रों की अंतर्निहित शक्तियों के सर्वांगीण विकास का उद्देश्य एवं भाषा के प्रति अनुराग उत्पन्न एवम संस्कृत छात्र प्रतियोगिता का निशुल्क आयोजन से सम्बन्धित जानकारी दी.
इस प्रतियोगिता में कुल छः संस्कृत प्रतियोगिता हुई
1 संस्कृत नाटक प्रतियोगिता 2.संस्कृत समूह गान प्रतियोगिता
3 संस्कृत समूह नृत्य प्रतियोगिता 4.संस्कृत वाद विवादप्रतियोगिता 5संस्कृत आशु भाषण प्रतियोगिता
6 श्लोकउच्चारण प्रतियोगिता आदि के बारे में जानकारी दी गई उन्होने कहा कि संस्कृत किस तरह वर्तमान समय पर विश्व में किस तरह से अपनी छाप छोड़ रही है सभी भाषा का अपना अपना महत्व है लेकिन संस्कृत भाषा को सभी की जननी कहा जाता है प्राचीन काल से वेद पुराण धर्म ग्रंथ वास्तु शास्त्र इतिहास ज्योतिष इत्यादि सभी संस्कृत भाषा में लिखे गए आदि संस्कृत का अपना महत्व है जानकारी दी तत्पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत की गई,
प्रतियोगिता कनिष्ठ वर्ग
संस्कृत नाटक
1.प्रथम जीआईसी नंदानगर
2.द्वितीय केजीबीबी नंदानगर
3.तृतीय जीआईसी बाजबगड़
संस्कृत समूहगान
1.प्रथम जीआईसी बैरासकुण्ड
2 .द्वितीय केजीबीबी नंदानगर
3.तृतीय राउमावि कुमजुग
संस्कृत समूहनृत्य
1.प्रथम केजीबीबी नंदानगर
2.द्वितीय जीआईसी बैरासकुंड
3.तृतीय जीजीआईसी नंदानगर
संस्कृत वाद विवाद
1 प्रथम केजीबीबी नंदानगर
2.द्वितीय जीआईसी बांजबगड़
3.तृतीय जीआईसी नंदानगर
संस्कृत आशुभाषण
1.प्रथम जीआईसी बैराशकुंड अमित पुरोहित
2.द्वितीय केजीबीबी नंदानगर कृष्णा
3.तृतीय जीआईसी नंदानगर अनुष्का
संस्कृत श्लोकोच्चरण
1.प्रथम जीआईसी बैरासकुंड काजल
2.द्वितीय जीजीआईसी कुण्डबगड़ दिव्यांशु
3.तृतीय जीजीआईसी नंदानगर कविता
वरिष्ठ वर्ग
संस्कृत नाटक
1.प्रथम केजीबीबी नंदानगर
2.द्वितीय जीआईसी बैरासकुंड
3.तृतीय जीआईसी बांजबगड़
संस्कृत समूहगान
1.प्रथम जीजीआईसी नंदानगर
2.द्वितीय केजीबीबी नंदानगर
3.तृतीय जीआईसी बैरासकुंड
संकृत समूहनृत्य
1.प्रथम केजीबीबी नंदानगर
2.द्वितीय जीजीआईसी नंदानगर
3.तृतीय जीआईसी बांजबगड़
संस्कृत वाद विवाद
1.प्रथम जीजीआईसी नंदानगर
2.द्वितीय जीआईसी कुण्डबगड़
3.तृतीय। केजीबीबी नंदानगर
संस्कृत आशुभाषण
1.प्रथम केजीबीबी नंदानगर
2 द्वितीय जीआईसी कुण्डबगड़
3.तृतीय जीआईसी बांजबगड़
संस्कृत श्लोकोच्चरण
1.प्रथम केजीबीबी नंदानगर
2.द्वितीय जीजीआईसी नंदानगर
3.तृतीयजीआईसी कुण्डबगड़
कार्यक्रम अध्यक्ष,
समन्वयक प्रवक्ता संस्कृत दीपक कुमार एवं सह समन्वयक विजेंद्र सिंह नेगी निर्णायक में सोहन कठैत,दीपक उनियाल ,यशपाल, प्रदीप कुमार ,विनोद कुमार ,पूनम चौहान ,मनोज राणा एवं अभिलेख में संजय पुरोहित , ममता गुसाई,कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय से शकुंतला भंडारी,माहेश्वरी नेगी अंजू राणा,प्रियंका आर्य आदि लोग उपस्थित रहे.