Almora प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का गांव में दिखा असर, महिलाओं ने स्वच्छता अभियान में किया प्रतिभाग
1 min read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का गांव में दिखा असर, महिलाओं ने स्वच्छता अभियान में किया प्रतिभाग
By ललित बिष्ट
अल्मोड़ा
– पूरे देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए एक कदम स्वच्छता की ओर कार्यक्रम चल रहा है।
जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशवासियों को अपने गांव और आस पास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने का संदेश दिया है। स्वच्छ भारत अभियान में स्वच्छता पखवाड़े के तहत अल्मोड़ा के द्वाराहाट विकासखंड के ग्राम पंचायत भंडरगांव ,ग्राम पंचायत बड़ेत और विजयपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे तक 1 घंटे का स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया।
जिसमें विकासखंड मुख्यालय से खंड विकास अधिकारी संतोष जेठी,सहायक खंड विकास अधिकारी धनीराम एवं एनआरएलएम समूह के बीपीएम यश गंगवार ने भी श्रमदान किया।
ग्राम प्रधान रेखा बिष्ट के नेतृत्व में नारी शक्ति ने किया श्रमदान
ग्राम पंचायत बड़ेत की महिलाओं के द्वारा ग्राम प्रधान रेखा बिष्ट के नेतृत्व में ग्राम पंचायत के रास्तों एवं मुख्य मार्गो की साफ सफाई की।
ग्राम प्रधान रेखा बिष्ट के नेतृत्व में महिलाओं ने श्रमदान किया साथ ही स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ग्राम प्रधान का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस तरह से स्वच्छता पखवाड़े का अभियान चलाया जा रहा है उसका असर एक आम जनमानस पर पड़ा है।
गांव-गांव गली-गली लोग सफाई अभियान में प्रतिभाग कर रहे हैं आज स्वच्छता अभियान लोगों की दिनचर्या में शुमार हो गया है जिसका परिणाम है कि लोग जहां अपने घरों की साफ सफाई पर सबसे ज्यादा प्राथमिकता दे रहे हैं ।
वही अपने क्षेत्र में भी साफ सफाई करके पर्यावरण संतुलन बनाने की दिशा में भी योगदान दे रहे हैं क्योंकि न केवल सड़कों गलियों को साफ किया जा रहा है बल्कि तालाबों नदियों और जल के स्रोतों को भी साफ करने का अभियान चला है इसका असर है कि आज लोग प्रधानमंत्री के इस अभियान में स्वतः शामिल हो रहे हैं।
गांवों को स्वच्छ रखने की प्रतिज्ञा ली,
इस कार्यक्रम में आशा एवम आंगनवाड़ी कार्यकर्ती , सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के साथ दर्जनों महिलाओ ने मिलकर श्रमदान कर अपने गांवों को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प लिया।